excise contract execution: आबकारी ठेका निष्पादन में भाग लेने के इच्छुक पोर्टल पर अपना पंजीयन कराएं
आबकारी ठेका निष्पादन में भाग लेने के इच्छुक पोर्टल पर अपना पंजीयन कराएं
रतलाम 20 फरवरी 2025/ आबकारी ठेका निष्पादन में भाग लेने के इच्छुक आवेदक, ठेकेदार ई-आबकारी पोर्टल पर कांट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल के अंतर्गत अपना पंजीयन कराकर निष्पादन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि मदिरा दुकानों, एकल समूहो का निष्पादन नवीनीकरण, लॉटरी, ई टेंडर, ई टेंडर कम आक्शनके माध्यम से किया जाना है। इसके लिए पात्र आवेदको, ठेकेदार को ई- आबकारी पोर्टल पर कांट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल अंतर्गत पंजीयन कराना अनिवार्य है, उसके बाद ही पात्र आवेदक आबकारी ठेकों के निष्पादन में सहभागिता कर सकते हैं।