Budget 2025 in the name of poor middle class farmers, no tax on income up to Rs 12 lakh
Budget 2025 in the name of poor middle class farmers, no tax on income up to Rs 12 lakh
INDIA 2025 का बजट पिटारा गरीब मिडिल क्लास किसानो के नाम, 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं
इस बारि 2025 का बजट पिटारा खोलने वाली
बजट में सब पॉजिटिव हो गया है चाहे वह मिडिल क्लास हो या किसान, बजट में सभीवर्गो का ध्यान रखा गया, केंद्रीय बजट 2025 का एक बड़ा फोकस प्वाइंट इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव रहा है, जिसके तहत अब 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
इसके अलावा बिहार और असम को लेकर भी कई बड़े ऐलान किए गए हैं। हालांकि, विपक्षी दलों के कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव की वजह से सरकार ने इन राज्यों के लिए बड़े ऐलान किए हैं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणाने के किद्रापबजट 2025 में मिडिल क्लास
को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने ऐलान किया कि अब 12 लाख रुपए तक की आप पर कोई इनकम टेक्स नहीं लगेगा।
ये एक बहुत बहा ऐलान है जिसका संकेत एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट की शुरुआत से पहले अपने भाषण में दे चुके थे।
हालांक वित्त मंत्री ने वो भी कहा एक नया टेक्सा बिल सरकार अगले हफ्ते संसद में पेश करेगी
नई टैक्स रिजीम के मुताबिक, अब आपकी स्लरी पर कितना इनकम टैक्स लगेगा ये भी जान लीजिए-
Budget 2025 in the name of poor middle class farmers, no tax on income up to Rs 12 lakh2025