Ratlam viral news, Thieves attack showroom of three big vehicles
Ratlam viral news
रतलाम वायरल खबर तीन बडे वाहन के शाॅ रूम पर चैरो का धावा
इतनी बडी वारदात को नकाबपौश चोरो ने अंजाम दिया गया कि पुलीस भी नही समझ पाई कि यह कैसे हुआ।
रतलाम शहर में 2 कार शो रूम को चोरो ने बनाया निशाना लाखों की नगदी पर हाथ साफ, बदमाशों की तलाश में क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस, सीएसपी सहित तीन थानों के टीआई मौके पर पहुंचे
रतलाम बीती रात शहर के IA थाना अंतर्गत जावरा रोड क्षेत्र में स्थित दो कार शोरूम को चोरों ने अपना निशाना बनाया। एक स्थान से चोर 8 लाख से अधिक की नगद राशि चोरी कर ले गए हैं। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है।
चोरी की वारदात मारुति और टाटा के शोरूम पर हुई है। मारुति के शोरूम पटेल मोटर्स पर चोर पीछे की दीवार फांदकर अंदर घुसे। जो जानकारी सामने आई है उसकी अगर माने तो बदमाश यहां से तिजोरी में रखे करीब 8.5 लाख रुपए चोरी कर ले गए।
Ratlam viral news, Thieves attack showroom of three big vehicles
जानकारी के अनुसार केशियर तिजोरी की चाबी ऑफिस में ही भूल गया था, जिसके कारण बदमाशों को तिजोरी खोलने में मेहनत भी नहीं करना पड़ी।
पटेल मोटर्स के पास स्थित टाटा शोरूम पर भी चोरों ने वारदात का अंजाम दिया। चोर यहां पर आगे के रास्ते से ही अंदर गए। बताया जा रहा है कि चोर यहां दराज में रखे 30 हजार रुपए नगद चोरी कर ले गए।
सीएसपी सहित तीन थानों के टीआई पहुंचे
चोरी की सूचना मिलने पर एसपी अमित कुमार ने सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया सहित आईए, माणकचौक और दिनदयाल नगर थाना के टीआई को मौके पर भेजा और बदमाशों का पता लगाने के निर्देश दिए। मौके पर फिंगरप्रिंट लेने के लिए भी टीम बुलाई गई। पुलिस दोनों शोरूम पर फिंगरप्रिंट लेने का प्रयास कर रही है। इधर पुलिस की टीमें क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर भी बदमाशों का पता लगाने