Village Repura District Firozabad UP, accused Krishnakant alias Shashikant arrested.
Village Repura District Firozabad UP, accused Krishnakant alias Shashikant arrested.
Uttar pradesh, MP./ ग्राम रेपुरा जिला फिरोजाबाद उप्र, आरोपी कृष्णकांत उर्फ शशीकांत गिरफतार
ग्राम रेपुरा जिला फिरोजाबाद उप्र, आरोपी कृष्णकांत उर्फ शशीकांत गिरफतार
( द टाइम्स आफ पोस्ट ) दिनांक 13 दिसंबर 2024 को रतलाम के सराफा व्यापारी गणेश सोनी पिता गिरीराज सोनी ने थाने पर पहूच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई की मेरी दुकान पर सोने के जेवर बनाने वाला कारीगर जीसका नाम कृष्णकांत पिता प्रेमकुमार धनगर निवासी ग्राम रेपुरा जिला फिरोजाबाद उतरप्रदेश का रहने वाला है दिनांक 16 नवम्बर को मेरे द्वारा रंजन कर की दुकान पर जेवर देने हेतु दिये गये थे जिसमें एक सोने की चेन रोल लेकर आरोपी भाग गया है। फरीयादी की रिपोर्ट पर थाना माणक चैक पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए जांच में लिया गया।
पुलिस के अनुसार घटना को गंभीरता लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी व सोना बारामद करने के लिये टीम गठित की।
मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी कृष्णकांत उर्फ शशीकांत पिता प्रेम कुमार जाती धनगर निवासी ग्राम रेपुरा तह. व जिला फिरोजाबाद उतरप्रदेश को सायबर सेल की मदद से ग्राम रेपुरा पकडा गया। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुछताछ करने थाने लेकर आये।
गिरफ्तार आरोपी
कृष्णकांत उर्फ शशीकांत पिता प्रेम कुमार जाती धनगर निवासी ग्राम रेपुरा तह. व जिला फिरोजाबाद उतरप्रदेश
आरोपी ने पूछताछ में बताया की उसके द्वारा सोने की चेन रोल को रंजन कर की दुकान वाली बिल्डींग के तल घर में धनजी भाई के नौहरे रतलाम में ही पत्थरों की आड़ में छपा कर रख दी थी। आरोपी के बताए निशानदेही के अनुसार उसके पास से एक सोने की चेन रोल वजन 77 ग्राम 320 मिली ग्राम कीमती 5 लाख 77 हजार रूपये की जप्त की गयी है।
इनका रहा योगदान
आरोपी को गिरफ्तार करने में कार्य.निरीक्षक सुरेन्द्रसिंह गाडरीया (थाना प्रभारी माणक चैक रतलाम), उनि प्रवीण वास्कले उनि राजा तिवारी (सायबर सेल प्रभारी), कार्य.स.उनि.बसील गणावा, कार्य.प्रआर 247 अमित त्यागी, कार्य.प्र.आर.665 सुधीर राठौर, कार्य.प्रआर 416 दिलीपसिह रावत, आर 532 संजय सोनावा, आर.68 चन्दर मार्को चीता पार्टी आर.मुकेश गणावा, आर संजय राठौर, आर रणवीरसिह भदोरिया, सीसीटीनएन आर.महेन्द्रसिंह आर. विरेन्द्र थाना माणक चैक रतलाम एवं सायबर सेल से प्र.आर हिम्मत सिंह ,आर.विपुल भावसार,आर. मयंक व्यास, आर राहुल सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भूमिका रही।
Village Repura District Firozabad UP, accused Krishnakant alias Shashikant arrested.