Ratlam free parking arrangement in view of Diwali festival
Ratlam free parking arrangement in view of Diwali festival
दीपावली पर्व के दृष्टिगत 4 स्थानों पर होगी निःशुल्क पार्किंग व्यवस्था
यातायात एवं परिवहन समिति ने की अनुशंसा
रतलाम 21 अक्टूबर । महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार नगर निगम यातायात एवं परिवहन सलाहकार समिति की बैठक समिति प्रभारी श्रीमती सपना त्रिपाठी ने लेकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की।
आयोजित बैठक में समिति द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की गई इसके अलावा दीपावली पर्व पर यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे इस हेतु काशीनाथ का नोहरा में चार पहिया वाहन, डॉ देवीसिंह की गली में दो पहिया वाहन, आजाद चौक चांदनी चौक में दो पहिया वाहन, धनजी भाई के नोहरे में दो पहिया वाहन की निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था किये जाने साथ ही शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में 25 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक नो व्हीकल झोन बनाने की अनुशंसा समिति द्वारा की गई।
इसके अलावा दुर्घटना से बचाव हेतु सड़कों पर आवश्यकतानुसार रेडियम वाले स्पीड ब्रेकर लगाये जाने हेतु यातायात विभाग को सूचना दिये जाने की अनुशंसा समिति द्वारा की गई।
आयोजित बैठक में समिति प्रभारी श्रीमती सपना त्रिपाठी के अलावा समिति सदस्य योगेश पापटवाल, श्रीमती देवश्री पुरोहित, श्रीमती आयुषी सांखला, श्रीमती प्रीति-संजय कसेरा, श्रीमती माया पांचाल, श्री वहीद शैरानी, श्रीमती केसरबाई भानीगामा, समिति सचिव श्री कैलाश गेहलोत आदि उपस्थित थे।