Shri Bajrang Sena Organization: अर्जुन पालीवार को प्रदेश महामंत्री पद पर नियुक्त किया
Shri Bajrang Sena Organization
श्री बजरंग सेना संगठन द्वारा अर्जुन पालीवाल को प्रदेश महामंत्री पद पर नियुक्त किया
रतलाम श्री बजरंग सेना संगठन द्वारा रतलाम के अर्जुन पालीवाल को सामाजिक कार्यो को एवं देश और धर्म के प्रति कार्य को देखते हुवे संगठन ने श्री बजरंग सेना संगठन का प्रदेश युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री पद पर नियुक्त किया है। यह पद पालीवाल को प्रदेश अध्यक्ष सहयोग तोमर द्वारा शंकर सिसोदिया जी की अनुशंसा पर प्रदान किया गया जो कि 13 सितंबर 2024 से प्रभावी है।
म.प्र. युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री पद पर नियुक्त होने पर अर्जुन पालीवाल ने बताया कि वह संगठन द्वारा प्रदान किये गये दायित्व का निर्वाह अपनी पुर्ण निष्ठा ईमानदारी से तन-मन-धन से करेंगे।
संगठन व धर्म को जहा भी उनकी आवश्यकता होगी अपना कार्य पुरी ईमानदारी से करेंगे।
श्री पालीवाल के म.प्र. युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री पद पर नियुक्त होने पर उनके इष्टमित्रों परिवारजनों द्वारा बधाई दी गई है।
बधाई देने वालो में शंकर सिसोदिया प्रदेश अध्यक्ष, बबलू नागर जिलाध्यक्ष, निर्मल सोलंकी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष, निलेश चैहान, केशव साकला, राम आयुष, जय किशन वासनवाल, हार्दिक वासनवाल, आरोग्य पाटीदार, आदि ने स्वागत किया और शुभकामनाएं दी।