Ratlam तेरापंथ महिला मंडल द्वारा चित समाधि शिविर आयोजित
Ratlam तेरापंथ महिला मंडल द्वारा चित समाधि शिविर आयोजित
रतलाम । श्री तेरापंथ समाज भवन सेठजी का बाजार में चल रहे चार्तुमास के अन्तर्गत तेरापंथ महिला मंडल द्वारा चित्त समाधि शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ साध्वी श्री पुण्या प्रभा जी ने नमस्कार मंत्र से किया। महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत एवं चित्त समाधि शिविर का गायन किया ।
महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अनिता मांडोत, मंत्री श्री ममता गाँधी ने बताया कि साध्वी श्री पुण्य प्रभाजी ने सुंदर तरीके से मंगल भावना मंत्र का विवेचन किया और साथ ही अर्हम का जाप करवाया । साध्वीश्री ने बताया कि चित्त समाधि शिविर कैसे भंग होती है और चित्त समाधि को बनाए रखने के लिए क्या-क्या उपाय करना चाहिए इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
आज के समय में शारीरिक एवं मानसिक व्याधि के निवारण हेतु योग आसन, प्राणायाम का प्रयोग कैसे करना है व अपने खान पान को कैसे सुव्यवस्थित करना इन सभी के बारे में सुश्री पूर्वा जैन (योग थैरेपिस्ट) ने बहनों को बताया एवं योगासन के माध्यम से भी योग के बारे में जानकारी दी । मंडल की बहनों को अनुप्रेक्षा एवं प्रेक्षाध्यान प्रयोग भी करवाएं । कार्यशाला में बड़ी संख्या में समाज की महिला मंडल उपस्थित रहे । संचालन श्रीमती मधु मांडोत ने किया एवं आभार श्रीमती ममता गाँधी ने व्यक्त किया ।