Date 09- 11- 2023 | thetimesofpost.com
By Amaan Mew
समस्तीपुर के रोसड़ा में मौजूद आंचल ट्रैवल के ट्रैवल एजेंट कमलेश कुमार मुन्ना ने लोकल 18 को बताया कि कुछ टिप्स अपनाकर आप कन्फर्म तत्काल टिकट ले सकते हैं.
ट्रैवल एजेंट के अनुसार, तत्काल टिकट लेने के लिए आपको बुकिंग शुरू होने के 2-3 मिनट पहले लॉगिन कर लेना जरूरी है. आपको बता दें कि एसी की तत्काल बुकिंग 10 बजे से जबकि स्लीपर की तत्काल बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है. इसमें आपका फास्ट होना जरूरी है.
कन्फर्म टिकट के लिए आप IRCTC का मोबाइल ऐप इस्तेमाल करते हैं. वेबसाइट की तुलना में इसमें आपको सिंपल इंटरफेस मिलेगा और लोडिंग टाइम भी कम लगेगा. पहले ही आप इस ऐप के मास्टर लिस्ट में अपना नाम और एज दर्ज करके रखें.
आप बुकिंग शुरू होने से 2-3 मिनट पहले ऐप में लॉगिन कर लें. इसके बाद डेट और ट्रेन सेलेक्ट करके रखें. जैसे ही टिकट बुकिंग शुरू हो ट्रैवल क्लास सेलेक्ट कर लें. इसके बाद आपको मास्टर लिस्ट फीचर से तुरंत पैसेंजर की डिटेल्स भरनी है.
उन्होंने आगे बताया कि पैसेंजर डिटेल्स भरने के बाद आपको पेमेंट यूपीआई से करना चाहिए. इससे आपका काफी समय बचेगा. क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट में थोड़ा ज्यादा समय लगता है. इन छोटे-छोटे टिप्स को अपनाकर आप कन्फर्म तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.