Diwali की छूटी पर घर जाने के लिए सस्ते और तत्काल Train टिकट कैसे प्राप्त करें: सुझाव और तरीके

Date 09- 11- 2023 | thetimesofpost.com

By Amaan Mew

दिवाली आने वाली है. अभी से फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. इस बार 12 नंवबर को दिवाली मनाई जाएगी. जो लोग बाहर काम करते हैं इस दौरान घर भी जाते हैं. हालांकि, ट्रेन टिकट की दिक्कत आती है. फ्लाइट का भी दाम आसमान छू रहा है. ऐसे में अगर आप भी दिवाली-छठ घर जाना चाहते हैं तो आपको तत्काल ट्रेन टिकट लेना होगा

[ 1 ]

भारतीय रेल 24 घंटे पहले तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा देता है. हालांकि, इसमें सीट लिमिटेड होती है और जाने वाले ज्यादा तो कन्फर्म टिकट लेना मुश्किल होता है. हालांकि, एक तरीका से आप कन्फर्म तत्काल टिकट ले सकते हैं.
[ 2 ]

समस्तीपुर के रोसड़ा में मौजूद आंचल ट्रैवल के ट्रैवल एजेंट कमलेश कुमार मुन्ना ने लोकल 18 को बताया कि कुछ टिप्स अपनाकर आप कन्फर्म तत्काल टिकट ले सकते हैं.

  [ 3 ]

ट्रैवल एजेंट के अनुसार, तत्काल टिकट लेने के लिए आपको बुकिंग शुरू होने के 2-3 मिनट पहले लॉगिन कर लेना जरूरी है. आपको बता दें कि एसी की तत्काल बुकिंग 10 बजे से जबकि स्लीपर की तत्काल बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है. इसमें आपका फास्ट होना जरूरी है.

  [ 4 ]

कन्फर्म टिकट के लिए आप IRCTC का मोबाइल ऐप इस्तेमाल करते हैं. वेबसाइट की तुलना में इसमें आपको सिंपल इंटरफेस मिलेगा और लोडिंग टाइम भी कम लगेगा. पहले ही आप इस ऐप के मास्टर लिस्ट में अपना नाम और एज दर्ज करके रखें.

  [ 5 ]

आप बुकिंग शुरू होने से 2-3 मिनट पहले ऐप में लॉगिन कर लें. इसके बाद डेट और ट्रेन सेलेक्ट करके रखें. जैसे ही टिकट बुकिंग शुरू हो ट्रैवल क्लास सेलेक्ट कर लें. इसके बाद आपको मास्टर लिस्ट फीचर से तुरंत पैसेंजर की डिटेल्स भरनी है.

  [ 6 ]

उन्होंने आगे बताया कि पैसेंजर डिटेल्स भरने के बाद आपको पेमेंट यूपीआई से करना चाहिए. इससे आपका काफी समय बचेगा. क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट में थोड़ा ज्यादा समय लगता है. इन छोटे-छोटे टिप्स को अपनाकर आप कन्फर्म तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top