महापौर

महापौर श्री पटेल ने दो दिनों में 16.79 करोड़ के विकास कार्यों की आधारशिला रखी

रतलाम, 6 अक्टूबर 2023: रतलाम नगर के महापौर, माननीय श्री प्रहलाद पटेल ने ऐतिहासिक दिन 6 अक्टूबर को नगर के सात वार्डों में विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखी। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विधायक माननीय श्री चेतन्य जी कायश्यप भी उपस्थित रहे।

नगर के वार्ड क्रमांक 12 में 10 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत करते हुए महापौर ने बताया कि इस कार्य का उद्घाटन हो रहा है, जिसमें सड़कों के सुधार और नगर के विकास के लिए आवश्यक था।

वार्ड क्रमांक 9 में, त्रिलोक नगर में 28 लाख की लागत से सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण किया गया है, जबकि वार्ड क्रमांक 10 में मुखर्जी नगर मुख्य मार्ग का सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण 28.98 लाख की लागत में किया गया।

वार्ड क्रमांक 11 में, 1.10 करोड़ की लागत से विरियाखेड़ी रोड का सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण किया गया, और संत कवंरराम नगर की दो सड़कों का सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण वार्ड क्रमांक 19 में 1.80 करोड़ की लागत से हिम्मत नगर और ओसवाल नगर की सड़कों का सीमेंटीकरण करके किया गया।

वार्ड क्रमांक 28 में 12 लाख की लागत से दिलीप नगर की सड़क का सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण किया गया, और 11.30 लाख की लागत से अर्जून नगर बगीचे की बाउंडरीवॉल निर्माण किया गया।

महापौर
महापौर

सूरजमल जैन नगर से बजरंग नगर गेट तक सड़क डामरीकरण कार्य 35 लाख की लागत में पूरा किया गया, और वार्ड क्रमांक 31 में 47 लाख की लागत से राजीव नगर डीजल शेड रोड का सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण किया गया। इस तरह कुल 364 लाख के विकास कार्यों की आधारशिला रखी गई।

निगम अध्यक्ष, माननीय श्रीमती मनीशा शर्मा, महापौर परिषद सदस्य, क्षेत्रीय पार्षद सर्वश्री श्रीमती निशा-पवन सोमानी, श्रीमती अनिता-हेमराज वसावा, श्री बलराम भट्ट,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top