महिला सशक्तिकरण की आवाज हूँ – मैं शिवराज हूँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहना योजना की बढ़ी हुई राशि रूपए 1250 की किस्त जारी की सिंगल क्लिक से करोड़ 31 लाख बहनों के खातों में जारी किए 1597 करोड़ रूपए रतलाम जिले में लाख 59 हजार 89 बहनें लाभान्वित

रतलाम 04 अक्टूबर 2023/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुरहानपुर महिला सम्मेलन में एक करोड़ 31 लाख लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से 1597 करोड़ रूपए अंतरित किए। इस माह बहनों को बढ़ी हुई राशि के रूप में 1250 रूपए की किस्त जारी की गई है। रतलाम जिले में 2 लाख 59 हजार 89 बहनें लाभान्वित हुई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बहनें शासन-प्रशासन की गतिविधियों में भाग लें, इसी उद्देश्य से नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनावों में महिला आरक्षण की व्यवस्था की गई। पुलिस में बेटियों की 30 प्रतिशत भर्ती आरंभ की गई, इसे बढ़ाकर 35 प्रतिशत किया जाएगा। पुलिस में बड़ी संख्या में बेटियों के आने से बहन-बेटियों की सुनवाई अधिक संवदेनशीलता से हो रही है। मैं बेटियों को बोझ नहीं वरदान बनाने और बहनों को मजबूर नहीं मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। शिवराज मुझे बहनों की आँखों के आंसू पोंछने, उन पर हो रहे अत्याचार और अन्याय समाप्त करने के लिए ही भगवान ने धरती पर भेजा है। हमने प्रदेश में तय किया कि जो भी मासूम बेटियों के साथ दुराचार करेगा, उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा।

प्रदेश में बेटा-बेटी बराबर हों

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना, बहनों के आत्म-सम्मान और आत्म-विश्वास को बढ़ाने के लिए आरंभ की गई है। बहनें योजना में मिल रही राशि का सही उपयोग करें और अपनी जिन्दगी बदलें। हम हर बहन की प्रतिमाह आय 10 हजार रूपए करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। आजीविका मिशन के अंतर्गत स्व-सहायता समूह की बहनों ने कई कार्य आरंभ किए हैं। बहनें गर्व और सम्मान के साथ अपनी जिन्दगी जिये, यह हमारा मिशन है। मेरे लिए वो दिन चैन और संतोष का होगा जिस दिन एक हजार बेटों पर समान लिंगानुपात में एक हजार बेटियां जन्म लेंगी। प्रदेश में बेटा और बेटी बराबर हों।

मुख्यमंत्री श्री चौहान बहनों के स्नेह और अपनत्व से हुए भावुक

मुख्यमंत्री श्री चौहान का जनप्रतिनिधियों ने बड़ी पुष्प माला से स्वागत किया। बहनों द्वारा आरती उतारने और उनके स्वरचित गीतों की प्रस्तुति से भावुक होकर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं वचन देता हूँ कि “बहनों के जीवन में कभी अंधेरा नहीं रहने दूंगा”। उन्होंने कहा कि “महिला सशक्तिकरण की आवाज हूँ – मैं शिवराज हूँ”, महिला सशक्तिकरण मेरे लिए जीवन का मिशन है, मुझे बहन-बेटियों में जगत जननी भवानी के दर्शन होते हैं।

गरीब और किसान के बच्चों को निजी स्कूलों से भी बेहतर स्कूल मिलेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीब और‍किसानों के बच्चों को भी निजी स्कूलों से भी अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए प्रदेश में सीएम राइज स्कूल बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक स्कूल की बिल्डिंग 38 से 40 करोड़ रूपये की लागत से बन रही है। यह स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। विद्यार्थियों को लैब, लेपटॉप, लायब्रेरी, खेल मैदान, स्मार्ट क्लास, विद्यार्थियों को बस से आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी। सभी को शिक्षा का समान अधिकार मिले, इसके लिए हम हर स्तर पर कार्य कर रहे हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने और उनमें प्रतिस्पर्धा का भाव विकसित करने के उद्देश्य से उन्हें लेपटॉप, स्कूटी आदि उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। विद्यार्थी पढ़ें और आगे बढ़ें, हमारी यही मंशा है। जिन परिवारों की वार्षिक आय 8 लाख रूपए तक है, उन परिवारों के बच्चों का प्रतिष्ठित मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश होने पर फीस का भुगतान राज्य सरकार द्वारा कराया जाएगा।

27/1717/2023

शिवराज
शिवराज

विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण से 10 अक्टूबर तक

रतलाम 04 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण (अजजा), 220 रतलाम सिटी, 221 सैलाना (अजजा), 222 जावरा एवं 223 आलोट (अजा) के लिए मतदान दलों में नियोजित पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक रतलाम पब्लिक स्कूल में जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण हेतु प्राध्यापक डा. सी.एल. शर्मा तथा प्राध्यापक डा. दिनेश जाधव द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। 220 रतलाम सिटी के लिए प्राध्यापक डा. अनिल जैन, प्राध्यापक डा. सुरेश चौहान, 221 सैलाना हेतु प्राध्यापक डा. आर.पी. पाटीदार, प्राध्यापक डा. अशोक राव, 222 जावरा के लिए डा. बी.एस. किराडे, प्राध्यापक डा. सी.एम. मेहता, 223 आलोट (अजा) के लिए प्राध्यापक डा. संजयसिंह सोलंकी, प्राध्यक्षपक डा. गणेश राठौड द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। रिजर्व में प्राध्यापक डा. सौरभ गुर्जर तथा प्राध्यापक डा. नारायण विश्वकर्मा रहेंगे।

शिवराज
शिवराज

28/1718/2023

एमसीसी टीम का गठननोडल अधिकारी नियुक्त

रतलाम 04 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 159 अन्तर्गत निम्नानुसार एमसीसी टीम का गठन करते हुए भू प्रबंधक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री राधेश्याम मण्डलोई को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम (ग्रामीण) अजजा के लिए एमसीसी टीम में एसडीएम रतलाम ग्रामी श्री त्रिलोचन गौड, तहसीलदार श्रीमती पिंकी साठे, सीईओ जनपद, मुख्य नपा अधिकारी नामली श्री नासिर अली तथा मुख्य नपा अधिकारी धामनोद श्री जगदीश भेरवे रहेंगे। 220 रतलाम (शहर) हेतु एसडीएम रतलाम ग्रामीण श्री संजीव केशव पाण्डे, निगम आयुक्त श्री ए.पी.एस. गहरवार, तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर, प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अखिलेश मालवीय, कार्यपालन यंत्री नगर निगम श्री सुरेशचन्द्र व्यास, सिटी इंजीनियर श्री जी.के. जायसवाल सम्मिलित हैं।

221 सैलाना (अजजा) हेतु एसडीएम सैलाना श्री मनीष कुमार जैन, तहसीलदार श्री जगदीश रण्धा, तहसीलदार बाजना श्री मृगेन्द्रसिंह सिसौदिया, तहसीलदार रावटी श्रीमती अश्विनी गोहिया, सीईओ जनपद सैलाना श्री गोवर्धन मालवीय, सीईओ जनपद बाजना सुश्र अलफिया खान तथा मुख्य नपा अधिकारी सैलाना श्री अनिल जोशी शामिल हैं। 222 जावरा हेतु एसडीएम श्री अनिल भाना, तहसीलदार जावरा श्रीमती लीना जैन, तहसीलदार पिपलौदा श्री देवेन्द्र कुमार दानगढ, सीईओ जनपद जावरा श्री बलवंत नलवाया, सीईओ जनपद पिपलौदा श्रीमती पलक अग्रवाल, मुख्य नपा अधिकारी जावरा श्रीमती दुर्गा बामनिया तथा मुख्य नपा अधिकारी जनपद पिपलौदा श्री अनवर गौरी एमसीसी टीम में सम्मिलित हैं।

223 आलोट (अजा) एसडीएम सुश्री सुनील जासवाल, तहसीलदार आलोट सुश्री सोनम भगत, तहसीलदार ताल श्री बसन्तीलाल डाबी, सीईओ जनपद आलोट श्री ओमप्रकाश शर्मा, सीईओ आलोट श्री दिलीप श्रीवास्तव, मुख्य नपा अधिकारी ताल श्री राजा यादव तथा मुख्य नपा अधिकारी बडावदा श्री रामचन्द्र सिंदल सम्मिलित हैं।

29/1719/2023

मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी

रतलाम 04 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में खाद्य एवम औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकरियों द्वारा मिलावट के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है ताकि आमजन को अच्छे से अच्छा एवम् गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा और सुश्री प्रीति मंडोरिया द्वारा आलोट में कार्यवाही करते हुए कारगिल चौराहा स्थित जोधपुर स्वीट्स से मावा पेड़े और बूंदी लड्डू,आलोट बायपास स्थित रोहिणी फैमिली रेस्टोरेंट से सब्जी ग्रेवी, कारगिल चौराहा स्थित लक्की ट्रेडर्स से खोपरा बुरा एवम् जय माता दी किराना से मधुरतन घी तथा प्रमिला गंज स्थित सांवरिया डेयरी से मिक्स दूध के नमूने लिए।

इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बघेल द्वारा जावरा में कार्यवाही करते हुए मंदसौर रोड़ जावरा स्थित पारस एग्रो से अलसी तथा बन्नाखेड़ा जावरा स्थित सेंचुरी स्पाइसेस से मैथीदाना एवम अलसी के नमूने लिए गए। लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशला भोपाल भेजे गए।  जहा से जांच रिपोर्ट आने पर  खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएंगी।

Leave a Comment

nagar nigam ratlam