Inauguration of Delhi Mumbai Expressway NE-4
Inauguration of Delhi Mumbai Expressway NE-4
Ratlam दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, कोटा वडोदरा तक का सफर दो घंटे में
देश के विकास की बात
आज रतलाम NE-4 दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का उद्घाटन होने जा रहा है, जिसका इंतजार देश को लंबे समय से था वह आज खत्म होने वाला है।
मध्य प्रदेश का 244ण्5 किमी लंबा सड़क मार्गए जो 8.लेन एक्सप्रेसवे होगाए देश की आर्थिक प्रगति में प्रमुख भूमिका निभाएगा। इस एक्सप्रेसवे से ग्वालियर एक्सप्रेसवे भी जुड़ेगा यानी यह देश का महत्वपूर्ण एक्सप्रेसवे होगाण्
अब रतलाम से कोटा की 290 किमी की दूरी महज 2 से 3 घंटे में तय हो जाएगी, साथ ही बड़ौदा की दूरी भी महज 2 से 3 घंटे में तय हो जाएगी, एनई-4 एक्सप्रेस-वे देश की प्रगति का सूचक होगा।
दिल्ली से मुंबई की करीब 1200 किमी की दूरी महज 12 घंटे में तय की जाएगीए जिसका वर्चुअल उद्घाटन आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रतलाम में करेंगे और देश को कई अन्य सौगातें भी मिलेंगी.
Inauguration of Delhi Mumbai Expressway NE-4: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन