78th independence day: तिरंगा वाहन रैली से शहर हुआ देश भक्तिमय
Ratlam/ The city became patriotic with the tricolor vehicle rally
Ratlam/ तिरंगा वाहन रैली से शहर हुआ देश भक्तिमय
रतलाम/ भारत देश में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है जिसको लेकर शहर गांव कब्जा मोहल्ला सहित देश भर में उत्साह का माहौल है।
भारत देश में 78वां स्वतंत्रता दिवस की धूम से एवं प्रधानमंत्री के आहवान पर देश भर में चाहे वह छोटा हो या बडा देश भक्ति में झूमता नाचता दिख रहा है।
शहर में एक और अभिभाषकगण ने तिरंगा रैली निकाल कर देश भक्ति का संदेश दिया वही स्थानीय प्रशासन ने अपने पुरे लावलश्कर के साथ शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गो से तिरंगा रैली निकालकर देश भक्ति का रंग भर दिया।
देशभक्ति गीतों पर थिरकते कदम धूम मचा रहे थे
जैसे ही प्रशासन का अमला देश भक्ति के गितो के साथ रैली के रूप में शहर में निकला जनता देखने वाली दंग रह गई, इसी के साथ कोर्ट चैराहे पर अभिभाषकगण को नाचते देखते हुवे भारी संख्या में लोग एकत्र हो गये।