500 blankets were distributed to destitute brothers and sisters
500 blankets were distributed to destitute brothers and sisters: स्थापना उत्सव का उल्लास
सनातन सोशल ग्रुप के स्थापना दिवस पर शीतलहर से बचाव के लिए निराश्रित भाई-बहनों को वितरित किए कंबल
– मकर संक्रांति पर्व पर चांदनीचौक क्षेत्र में आयोजित हुआ कार्यक्रम
रतलाम। सूर्यनारायण के उत्तरायण प्रवेश के पर्व मकर संक्रांति पर सनातन सोशल ग्रुप रतलाम का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। मंगलवार का चांदनीचौक क्षेत्र में शीतलहर से बचाव के लिए निराश्रित भाई-बहनों को 500 कंबल वितरित किए गए। इस दौरान सनातन सोशल ग्रुप रतलाम के सदस्यों ने जरूरतमंदों की सेवा का संकल्प भी लिया।
वृहद स्तर आयोजित कार्यक्रम में निराश्रितों को कंबल वितरित करने के साथ प्रसादी स्वरूप गुड़ और तिल का मिष्ठान भी दिया गया।
सनातन सोशल ग्रुप रतलाम के संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष अनिल पुरोहित के अलावा ग्रुप सचिव रवि पँवार ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार दिन विशेष पर ग्रुप द्वारा सेवा कार्यों को अनवरत जारी रखा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रुप के पदाधिकारी सहित सदस्य उत्साह पूर्वक शामिल हुए।
500 blankets were distributed to destitute brothers and sisters: निराश्रित भाई-बहनों को 500 कंबल वितरित
कार्यक्रम 14 जनवरी 2025 (मंगलवार) की सुबह 8.30 बजे चाँदनी चौक चौराहा (एपी बुलियन) पर आयोजित किया गया था।
इस दौरान ग्रुप संरक्षक और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, शैलेन्द्र डागा, प्रभु राठौड़, राजेश दवे, राजेश माहेश्वरी, अशोक पण्डया, प्रवीण सोनी, दिनेश पोरवाल, निमिष व्यास, जितेंद्र जाट, पप्पू माहेश्वरी, रामबाबू शर्मा, विशाल जायसवाल, नरेंद्र बाहेती, वीरेंद्र अग्रवाल, बद्रीलाल परिहार, विशाल अग्रवाल, कन्हैयालाल जाट, मदन सोनी, गोपाल परमार, राजेश चौहान, अशोक यादव, जनक नागल, गोपाल शर्मा, राजेंद्र पाटीदार, आशीष पाटीदार, देवेन्द्र सोनगरा, महेश त्रिपाठी, रजनीश गोयल, रितेश बारिया, प्रदीप पँवार, चरण जाट, नाना कुमावत सहित महिला नेत्री भारती पाटीदार और बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।
500 blankets were distributed to destitute brothers and sisters: निराश्रित भाई-बहनों को 500 कंबल वितरित