25000 rupees as honorarium under the Rahgir Yojna
रतलाम 15 अक्टूबर/ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा जिलें में राहवीर योजना के प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया गया है।
राहवीर योजना अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में जो लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते है ऐसे व्यक्ति को गोल्डन अवर Golden Hour में अस्पताल पहुचाकर उस व्यक्ति की जान बचाने के प्रयास में वृद्धि करने के लिए एवं आम-जन में जागरूकता बढ़ाने के लिए आज बस स्टेण्ड, जिला अस्पताल, ट्रामा सेंटर, कलेक्टर कार्यालय, मेडिकल कॅालेज जैसे सार्वजनिक स्थानों पर योजना से संबंधित पोस्टर लगाए गये।
25000 rupees as honorarium under the Rahgir Yojna
पोस्टर में विस्तृत रूप से इस बात का उल्लेख किया गया है कि किस प्रकार से एक आम नागरिक एक घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुॅचाकर उसकी जान बचाकर सम्मान पा सकता है,
जिसमें सम्मान की राशि सरकार द्वारा 25,000/- रखी गई है।
इस योजना के तहत कोई भी आम नागरिक किसी गंभीर व्यक्ति को अस्पताल पहुॅचाता है तो एक प्रारूप में जानकारी उसे अपने निकटतम थाने में देनी होगी, संबंधित थाने से प्रकरण बन कर जिला मुल्याकंन समिति के अध्यक्ष कलेक्टर द्वारा संबंधित व्यक्ति के ऐसे प्रकरणों का निराकरण कर इनाम की राशि स्वीकृत की जायेगी।
25000 rupees as honorarium under the Rahgir Yojna
योजना का अधिक से अधिक प्रचार हो सके एवं लोगो को जागरूक किया जा सके इसलिए यात्री बसो एवं आटो पर योजना की जानकारी संबंधित स्टीकर लगाये गये ।