सिविल हॉस्पिटल जावरा आधुनिक सुविधाओं से लेस
रतलाम 5 अक्टूबर /स्वास्थ्य के क्षेत्र में जावरा विधानसभा क्षेत्र में निरंतर सुविधाओं का विस्तार होता जा रहा। जिसके फलस्वरूप आसपास के क्षेत्रों के आमजन उपचार के लिए बड़ी संख्या में जावरा पहुँच रहे। विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के प्रयासों से स्थापित डायलिसिस सेंटर पर गत दो वर्षों में 4338 मरीजों की डायलिसिस की गई।
सिविल हॉस्पिटल जावरा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे के मार्गदर्शन एवं सिविल हॉस्पिटल जावरा प्रभारी डॉ दीपक पालड़ीया के निर्देशन में सफलतम तरीके से डायलिसिस सेंटर संचालित किया जा रहा है।
प्रभारी सुपरवाइजर शैलेन्द्र कुमार दवे ने बताया कि 15 सितंबर को विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ किया था। वर्तमान में चार मशीनों पर डायलिसिस सेवाएं मरीजों को दी जा रही है, इसके पहले डायलिसिस हेतु मरीजों को दूसरे शहरों का रुख करना पड़ता था ।
अब सारी सुविधाये सिविल हॉस्पिटल जावरा में निःशुल्क मिल रही है।
निजी डायलिसिस सेंटर पर एक बार डायलिसिस सेवा के 1500 से 2000 हजार रुपए तक लगते थे।
रोगी भावना, श्याम बाई ने बताया कि पहले दूसरे शहर जाना पड़ता था।
पैसा, समय दोनों काफी खर्च होते थे तथा एक अटेंडर को भी साथ ले जाना पड़ता था, अब सारी सुविधाये विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के प्रयासों से सिविल हॉस्पिटल जावरा में ही मिल रही है। इस वर्ष अप्रैल से सितंबर तक 1541 मरीजों हुआ है।
डायलिसिस यूनिट इंचार्ज श्रीराम बोडाना, दशरथ सोलंकी टेकनीशियन, दीपिका माली, स्टॉफ नर्स, लखन चावरे, द्वारा की जा रही है। विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने शासन स्तर पर पत्र लिख कर दो ओर डायलिसिस मशीनों की मांग की है।
सिविल हॉस्पिटल जावरा आधुनिक सुविधाओं से लेस