लायंस क्लब दृष्टि बाधित स्कूल का भूमिपूजन समारोह सम्पन्न

लायंस क्लब दृष्टि बाधित स्कूल का भूमिपूजन समारोह सम्पन्न

प्रकृति बाधित मनुष्यों की सेवा के लिए संवेदना और समर्पण आवश्यक – श्री काश्यप

लायंस क्लब दृष्टि बाधित स्कूल का भूमिपूजन समारोह सम्पन्न

रतलाम । हमारी संवेदनाओं को सेवा के मार्ग पर सदैव पीड़ितों के उत्थान के लिए समर्पित रखना होगा । तभी हम प्रकृति बाधित मनुष्य के चेहरे पर खुशियां ला सकते है । हमारे प्रधानमंत्री जी ने एक शब्द पूरे समाज को प्रदान किया है । दिव्यांग जो हमें प्रकृति बाधित मनुष्य की सेवा करने की प्रेरणा जगाता है उनके लिए अपनापन, प्यार और समर्पण का जज्बा पैदा करता है।  लायंस क्लब रतलाम द्वरा संचालित उक्त दृष्टिबाधित स्कूल विगत 25 वर्षो से यह उत्कृष्ट प्रेरणादायी सेवा नगरवासियों को प्रदान कर रहा है जो श्रेष्ठतम सेवा कार्य है ।

हमारे नगर में अनेक सामाजिक संगठन सेवा कार्य में सक्रिय है उनकी गतिविधियों में स्वदेशी भाव का जागरण करना होगा। हम अपने आचरण और कृतित्व से स्वदेशी भावना विकसित कर सकते है । जो आज वर्तमान स्थिति में देश में अत्याधिक समझी जा रही है। लायंस क्लब के सभी पदाधिकारियों को इस उपलब्धि पर बधाई देता हूं और भविष्य में इसके निर्माण हेतु हर संभव  सहायता प्रदान करने के लिए मैं तत्पर रहूंगा।

उक्त बात एमएसएमई मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने लायंस क्लब रतलाम द्वारा संचालित ज्ञानदीप दृष्टिहिन जन विद्यालय के नवीन भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए ।

लायंस क्लब दृष्टि बाधित स्कूल का भूमिपूजन समारोह सम्पन्न

कार्यक्रम के प्रारम्भ अतिथियों मंत्री श्री चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, लायन कुलभूषण मित्तल, लायन अनिल खंडेलवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया । इसके पश्चात ध्वजा वंदना सचिव योगेश तिवारी ने की। लायंस क्लब अध्यक्ष दिनेश कुमार ने अध्यक्षीय उदबोधन देते हुए लायंस क्लब द्वारा की जा रही सेवा गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

लायंस क्लब इंटरनेशनल कैरियर लीडल कुलभूषण मित्तल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब रतलाम प्राचीन क्लबों में  से माना जाता है । जिसकी सेवा गतिविधियाँ जिले में ही नहीं मल्टीपल और अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना महत्व रखती है। दृष्टिहिन विद्यालय भवन के निर्माण होने से नई शुरुआत रतलाम में जाग्रत होगी।

ड्रिस्टिक्ट गवर्नर अनिल खंडेलवाल ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हमारे जिले में अनेको क्लब अपनी गतिविधियों से मल्टीपल और  अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियाँ प्राप्त कर रहे है। दृष्टिहीन स्कूल का संचालन कर लायंस क्लब रतलाम बहुत ही उत्कृष्ट कार्य कर रहा है ।

लायंस क्लब दृष्टि बाधित स्कूल का भूमिपूजन समारोह सम्पन्न

एडव्होकेट सुनील जैन ने कहा कि सेवा के पथ पर दिव्यांग छात्रों की सेवा करना परम सुख की अनुभूति प्रदान करता है । काश्यप जी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि आपकी प्रेरणा और सहयोग हमारे लिए सदैव ऊर्जा प्रदान करता है । लायन विक्की जैन ने लायंस क्लब द्वारा संचालित चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन  गोपाल जोशी एवं स्नेह सचदेव ने किया तथा आभार संजय गुणावत ने माना। इस अवसर पर लायन अमर सारस्वत,लायन निलेश पोरवाल, लायन एम.के. जैन,  अजय भावसार, वीणा छाजेड़,  सुनीता पाठक, निरज सुरोलिया, सुनिल के. जैन, हिम्मतसिंह राजपूत, प्रदीप लोढा, बी.के. जोशी, विजय व्होरा, राजेन्द्र जायसवाल, सरोज ओझा, अर्चना अग्रवाल सहित  बड़ी संख्या में लायंस क्लब सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।

लायंस क्लब दृष्टि बाधित स्कूल का भूमिपूजन समारोह सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top