रतलाम जावरा रोड पर आज लगेगा बकाया वसूली शिविर

रतलाम जावरा रोड पर आज लगेगा बकाया वसूली शिविर

नगर निगम द्वारा वार्ड वार बकाया वसूली शिविरो का आयोजन

रतलाम जावरा रोड पर आज लगेगा बकाया वसूली शिविर

रतलाम 24 नवम्बर ।  नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगम से संबंधीत करों को जमा कराने हेतु वार्ड वार बकाया वसूली शिविर 1 नवम्बर से आयोजित किये गये है जो 29 नवम्बर 2025 तक चलेंगे। आयोजित शिविरों में नागरिक नगर निगम की बकाया संपत्तिकर, जलकर की बकाया राशि जमा करा सकेगें।

वार्ड वार आयोजित किये गये वसूली शिविरो के तहत वार्ड क्रमांक 31 के लिये 25 नवम्बर को जावरा रोड, वार्ड क्रमांक 31 के लिये 26 नवम्बर को डोसीगांव, वार्ड क्रमांक 32, 34 व 36 के लिये 27 नवम्बर को दिलबहार चौराहा व वार्ड क्रमांक 33 व 35 के लिये 28 व 29 नवम्बर को शास्त्री नगर में कार्यालयीन समय में शिविर आयोजित किये गये है।

रतलाम जावरा रोड पर आज लगेगा बकाया वसूली शिविर

निगम द्वारा जारी अपील में नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि  निगम द्वारा उक्त शिविर बकायादारों की सुविधा के लिए आयोजित किये गये है इन आयोजित शिविरों में बकायादार अपनी बकाया राशि जमा कर निगम को सहयोग प्रदान करें।

योजनाओं का लाभ लेने हेतु नागरिक समग्र ईकेवाईसी अनिवार्य रूप से करवायें
निःशुल्क समग्र ईकेवाईसी हेतु नगर निगम आईटी सेल में षिविर का आयोजन

रतलाम 24 नवम्बर ।  शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु नागरिक अपनी समग्र आईडी को आधार कार्ड या मोबाईल नम्बर से ईकेवाईसी करवाना सुनिश्चित् करें।

रतलाम जावरा रोड पर आज लगेगा बकाया वसूली शिविर

नगर के ऐसे नागरिक जिन्होने समग्र आईडी को आधार से ईकेवाईसी नहीं करवाया है वे नगर निगम विकास शाखा स्थित आईटी सेल में आयोजित शिविर में कार्यालयीन समय में समग्र आईडी व आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर समग्र आईडी को आधार कार्ड से निःशुल्क ईकेवाईसी करवाये।

निगम आयुक्त अनिल भाना ने बताया कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु समग्र से ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य है। नागरिक समग्र ईकेवाईसी स्वंय भी कर सकते हैं। आधार में मोबाईल नम्बर अपडेट है तो नागरिक समग्र पोर्टल पर समग्र और आधार नम्बर दर्ज करके ओटीपी प्राप्त करके इसे अपडेट कर सकते है। इसके बाद नगर निगम आईटी सेल से अपडेट किया जायेगा।

रतलाम जावरा रोड पर आज लगेगा बकाया वसूली शिविर

समग्र आईडी को ईकेवाईसी के द्वारा आधार से लिंक किया जाना अनिवार्य है।  इस हेतु हितग्राही अपने मोबाईल से या नजदीकी लोक सेवा केन्द्र, एमपी ऑनलाईन या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपनी समग्र आईडी को ईकेवाईसी के द्वारा आधार से निःशुल्क दो तरीके से लिंक करावें पहला आधार लिंक मोबाईल पर ओटीपी के माध्यम से (इसके लिए आपके आधार से मोबाईल नम्बर पूर्व से लिंक होना अनिवार्य है) दूसरा बायो मैट्रिक सत्यापन के द्वारा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top