मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री ने ईंटखेड़ी में किया स्वास्थ्य शिविर का शुभांरभ
रतलाम/भोपाल 3 नवम्बर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के ईंटखेड़ी में स्वास्थ्य परीक्षण और चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप भी मौजूद रहें। यह आयोजन विधायक श्री विष्णु खत्री के संयोजन में आर.पी. फाउंडेशन और पीपुल्स ग्रुप के सहयोग से किया गया है। मुख्यमंत्री ने ईंटखेड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सांदीपनि विद्यालय खोलने का आश्वासन दिया। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री और विधायक खत्री का बड़े पुष्पहार से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री ने ईंटखेड़ी में किया स्वास्थ्य शिविर का शुभांरभ
एमएसएमई एवं प्रभारी मंत्री श्री चेतन्य काश्यप की मौजूदगी में मंत्रालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र-गीत और राष्ट्रगान का सामूहिक गायन ।
नवंबर माह के प्रथम शासकीय कार्य दिवस पर मंत्रालय परिसर के सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान में राष्ट्र-गीत “वंदे-मातरम्” एवं राष्ट्र-गान “जन-गण-मन” का सामूहिक गायन हुआ।
इस अवसर पर पुलिस बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत की। सामूहिक गायन में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य काश्यप, अपर मुख्य सचिव श्री अशोक बर्णवाल, श्री मनु श्रीवास्तव, श्री संजय कुमार शुक्ला, अपर मुख्य सचिव श्रीमती दीपाली रस्तोगी, प्रमुख सचिव श्री मनीष सिंह, सचिव श्री निशांत वरवड़े सहित सतपुड़ा-विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री ने ईंटखेड़ी में किया स्वास्थ्य शिविर का शुभांरभ
