मालव केसरी का 41 वां पूण्य स्मृति दिवस समारोह

मालव केसरी का 41 वां पूण्य स्मृति दिवस समारोह

मालव केसरी का 41 वां पूण्य स्मृति दिवस समारोह

श्री सौभाग्य तीर्थ में मालव केसरी का गुणानुवाद करने उमड़ा गुरूभक्तों का तांता

गुरूदेव की जय-जयकार के साथ निकला चल समारोह

रतलाम,19 जुलाई । सागोद रोड स्थित श्री सौभाग्य तीर्थ में मालव केसरी, जैन सुधाकर, श्रमण संघ के मूर्धन्य सूत्रधार, पूज्य गुरूदेव श्री सौभाग्यमलजी म.सा. का 41 वां पुण्य स्मृति दिवस जप, तप, त्याग-तपस्याओं के साथ मनाया गया। मालव भूषण पंडित रत्न श्री महेन्द्र मुनिजी मसा के पावन सानिध्य में पहले जाप और फिर गुणानुवाद सभा हुई।

मालव केसरी का 41 वां पूण्य स्मृति दिवस समारोह

नोलाईपुरा स्थित श्री धर्मदास जैन मित्र मण्डल स्थानक से भव्य चल समारोह निकला, जिसमें जयकारे लगाते भक्त निकले। श्री सौभाग्य प्रकाश नवयुवक मण्डल ने जुलुस में प्रभावना का वितरण किया | श्री सौभाग्य तीर्थ में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। यहां एकासन तप के आयोजन में कई तपस्वियों ने तप आराधना की।


श्री सौभाग्य तीर्थ ट्रस्ट, श्री धर्मदास जैन मित्र मण्डल ट्रस्ट श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जनकल्याण परिसर, श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मण्डल, श्री सौभाग्य प्रकाश भक्त मण्डल, श्री सौभाग्य जैन महिला मण्डल, बालिका व बालक मण्डल के तत्वावधान में आयोजित गुणानुवाद सभा के मुख्य अतिथि बैजापुर महाराष्ट्र के समाजसेवी पराग छाजेड रहे। अध्यक्षता मालेगांव के समाजसेवी कांतिलाल शंकरलाल दुग्गढ ने की।

मालव केसरी का 41 वां पूण्य स्मृति दिवस समारोह

मालव केसरी का 41 वां पूण्य स्मृति दिवस समारोह

प्रमुख वक्ता जावरा के वाणी भूषण अभय सुराणा ने मालव केसरी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मालव केसरी ने देशभर में विचरण कर धर्म की प्रभावना की। श्रमण संघ का निर्माण कर सबकों एक सूत्र में पिरोया है। उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

मालव केसरी का 41 वां पूण्य स्मृति दिवस समारोह
आरंभ में तीर्थ अध्यक्ष कन्हैयालाल गांधी ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि गुरूदेव प्राणी मात्र के प्रति दयावान थे। उनके अनंत गुणों का वर्णन करना संभव नहीं है। कार्यक्रम को तीर्थ परिसर के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र गादिया, तीर्थ परिसर के मार्गदर्शक एवं श्री संध के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश मूणत, लिमडी के हंसमुख गोलेचा ने भी संबोधित किया। स्नेहलता धाकड, कुश सोनू चोरड़िया, नंदनी कमल चोरड़िया ने स्तवन प्रस्तुत किया। समारोह में खाचरौद से परम गुरू भक्त राकेश चंडालिया और अमन चंडालिया के नैतृत्व में पैदल यात्री संघ रतलाम आया। बदनावर, नागदा, इंदौर, उज्जैन, सगमेनर, नासिक मालेगाव, बैजापुर,कल्याणपुरा और जावरा के कई गुरूभक्त भी श्री सौभाग्य तीर्थ पर पहुंचे।

मालव केसरी का 41 वां पूण्य स्मृति दिवस समारोह
पैदल यात्री संघ एवं अतिथियों का स्वागत कन्हैयालाल गांधी, हर्षेदु भरगट, मनीष मंडलेचा, महेन्द्र गंग, आजाद कुमार मेहता, रंगलाल चौरडिया, हंसमुख भाई शाह, इंदरमल चौपडा, अनुराग भरगट, अंचल मूणत, आनंदीलाल गांधी, अश्विन गंग, निलेश मेहता, बाबुलाल मेहता, अरूण चौरडिया, संदीप चौरडिया, जयंत बोहरा, भंवरलाल पुंगलिया, सुनील मूणत, आतिश बोकडिया, आजाद भरगट, सौरभ मूणत आदि ने किया। इस मौके पर तपस्वी भाई-बहनों अभिषेक मूणत, श्रृति मूणत, पर्व सौरभ मूणत, पारसमल छाजेड का मूलचंद चौपडा और पारसमल वोहरा द्वारा बहुमान किया गया। एकासने की प्रभावना का लाभ डाडमबाई, सुजानमलजी बाबुलाल मेहता एवं नवमी की प्रभावना का लाभ बैजापुरा निवासी पराग-प्रकाश छाजेड परिवार ने लिया। कार्यक्रम का संचालन नवयुवक मंडल के पूर्वाध्यक्ष रखब चत्तर ने किया।

मालव केसरी का 41 वां पूण्य स्मृति दिवस समारोह

आभार तीर्थ परिसर के मंत्री हर्षेन्दु भरगट ने माना।इस दौरान श्री सौभाग्य महिला मंडल अध्यक्ष कांता चौरडिया, मंत्री कुसुम पितलिया, बहु मंडल अध्यक्ष मोना बोरदिया, मंत्री सीमा मूणत सौभाग्य प्रकाश युवक मंडल अध्यक्ष हर्ष मूणत एवं मंत्री केतन गाँधी, राजेश बोरदिया सहित श्री धर्मदास जैन मित्र मण्डल ट्रस्ट श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जनकल्याण परिसर, श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मण्डल, श्री सौभाग्य प्रकाश भक्त मण्डल, श्री सौभाग्य जैन महिला मण्डल, बालिका व बालक मण्डल के सदस्य एवं बडी संख्या में गुरूभक्त उपस्थित रहे।चल समारोह और सभा में गुरुभक्तों के साथ पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी और विभिन्न श्री संघो के प्रतिनिधिगण भी शामिल हुए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top