भजन संध्या में गूंजेगा भक्ति रस रतलाम में 12 अक्टूबर को आएंगे प्रसिद्ध भजन गायक छोटू सिंह रावणा
भजन संध्या में गूंजेगा भक्ति रस रतलाम में 12 अक्टूबर को आएंगे प्रसिद्ध भजन गायक छोटू सिंह रावणा
रतलामए 9 अक्टूबर 2025 / रतलाम वासियों के लिए एक अनुपम भक्ति संध्या का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें राजस्थान के लोकप्रिय भजन गायक छोटू सिंह रावणा अपनी सुमधुर वाणी में भजनों की प्रस्तुति देंगे।
यह भजन संध्या 12 अक्टूबर 2025/ रविवार को शाम 6 :15 बजे से आयोजित की जाएगी।
भजन प्रेमियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा जब वे छोटु सिंह रावणा जी की दिव्य भजनों से सजी संध्या का साक्षात्कार कर सकेंगे। छोटू सिंह रावणा अपनी ओजस्वी आवाज़ए गहरी भक्ति भावना और लोकभाषा में रचे गए भावपूर्ण भजनों के लिए देशभर में प्रसिद्ध हैं।
कौन कहता है बाबा तुम नही आओगे, बाबा आप आये बगैर रह नहीं पाओंगे
गाया को गवालो, म्हारो सेठ रूखालो, मेरी गाड़ी को डिलेवर, य माय बापजी ओ मने कालजे लगावे, गाड़ी में बिठावे जैसा गोद में बिठावेए गाड़ी में बिठावे जैसा गोद में बिठावे
उनकी प्रस्तुतियां न केवल मन को शांत करती हैंए बल्कि श्रोताओं को अध्यात्म की गहराइयों तक ले जाती हैं।
भजन संध्या में गूंजेगा भक्ति रस रतलाम में 12 अक्टूबर को आएंगे प्रसिद्ध भजन गायक छोटू सिंह रावणा
आयोजक जुबीन जैन के अनुसारए कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में भक्ति, भाईचारा और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना है। रतलाम शहर में पहली बार छोटू सिंह रावणा की भजन संध्या हो रही हैए इससे पुर्व लगभग एक माह के पुर्व जब छोटु सिंह रतलाम आये थे तब घेर घोर बारीस से शहर तर बतर हो गया था जिससे भजन संध्या निरस्त हो गयी थी अब यह दुसरा मोका है जब छाटु सिंह रतलाम आ रहे है जिससे शहरवासियों में उत्साह का माहौल है।
भजन संध्या में गूंजेगा भक्ति रस रतलाम में 12 अक्टूबर को आएंगे प्रसिद्ध भजन गायक छोटू सिंह रावणा कार्यक्रम स्थल दो बत्ती चोपाटी रतलाम और अन्य विवरणों की जानकारी आयोजकों द्वारा साझा की गई है भजन रसिकों से अनुरोध है कि वे समय पर पधारें और इस आध्यात्मिक अवसर का लाभ उठाएं।