रामदेवरा, जैसलमेर 25 अगस्त 2025:
बाबा रामदेव जी महाराज का जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया
राजस्थानी लोकदेवता बाबा रामदेव जी, जिन्हें रामसा पीर, बाबा रामदेव जी महाराज, या रामदेवरा वाले बाबा के नाम से जाना जाता है।
राजस्थान के लोकदेवता बाबा रामदेव जी महाराज का पावन जन्मोत्सव आज पूरे देशभर में भक्ति, श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। विशेष रूप से रामदेवरा धाम में लाखों श्रद्धालु ‘राम-राम’ के जयकारों के साथ उमड़ पड़े।
सुबह मंगला आरती के साथ शुरू हुए उत्सव में बाबा की समाधि पर विशेष पूजा-अर्चना, अखंड ज्योत, ध्वज अर्पण और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। बाबा के भक्त देश के कोने-कोने से पैदल पदयात्रा करते हुए रामदेवरा पहुंचे।
बाबा रामदेव जी महाराज का जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया
रतलाम में आज लोकदेवता बाबा रामदेव जी की ;भादवा बीजद्ध जन्मोत्सव पर श्री भांभी सूत्रकार समाज द्वारा नयागांव स्थित मंदिर पर पूजन कर समाज जनों ने शोभा यात्रा निकालीए
इस अवसर पर शहर कांग्रेस जनों का स्वागत किया व शुभकामनाएं प्रेषित की गई समाज के वरिष्ठों द्वारा शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री शांतिलाल वर्मा, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, हितेश पेमाल, कमरुद्दीन कच्छवाहा, भरत सेन, पप्पू राठौर, आदि का साफा बांध कर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम संयोजक समाज प्रमुख पंकज मर्दवाल, हीरालाल जी, सुभाष सिंगला, अनिल घोटेड़ा आदि ने सभी का आभार व्यक्त किया है
धार्मिक परंपरा और लोक आस्था का संगम
बाबा रामदेव जी का जन्म विक्रमी संवत् 1409 में हुआ था। वे हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक माने जाते हैं। उन्हें ईश्वर का अवतार, गरीबों के रखवाले, और दलितों के उद्धारक के रूप में पूजा जाता है। मुस्लिम भक्त उन्हें रामसा पीर के नाम से पूजते हैं।
बाबा रामदेव जी महाराज का जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया
विशेष आयोजन
समाधि पर भव्य आरती, ध्वज चढ़ाना और भंडारा
देश-विदेश से आए भक्तों की ध्वजा यात्राएं
भजन संध्याएं और जागरण
* प्रशासन द्वारा सुरक्षा और चिकित्सा की विशेष व्यवस्था
रामदेवरा मेले का यह आयोजन केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सद्भाव, श्रद्धा और लोक संस्कृति का जीवंत प्रतीक बन गया है। इस अवसर पर कई श्रद्धालुओं ने बाबा से मन्नतें मांगी और मनोकामनाओं की पूर्ति पर चढ़ावे व सेवा की।
“जो कोई रामदेव नाम धरे, संकट ताका दूर करे”