प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम मे रतलाम जिला रहा अव्वल
प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम मे रतलाम जिला रहा अव्वल
रतलाम 01 दिसम्बर 2025 / देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के बहुचर्चित मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण देखने और सुनने के बाद संगठन एप्प पर 1297 बूथों की रिपोर्टिंग करने में रतलाम जिला मध्य प्रदेश मे अव्वल आया है। अक्टूबर के कार्यक्रम मे रतलाम जिला दूसरे स्थान पर रहा था और नवंबर मे एक छलांग और मारकर पहले स्थान पर रहा। प्रदेश भाजपा ने इस उपलब्धि के लिए रतलाम जिले की प्रशंसा की है।
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि 30 नवम्बर को प्रसारित मन की बात कार्यक्रम के 128 वें संस्करण मे रतलाम जिले मे पहला स्थान प्राप्त किया है।
इस कार्यक्रम के लिए रतलाम जिले मे जिला महामंत्री महेश सोनी, जिला प्रभारी और आई.टी.सेल जिला संयोजक निलेश राव समन्वयक का दायित्व निर्वाह करते आ रहे है।
प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम मे रतलाम जिला रहा अव्वल
जिले के जावरा विधानसभा क्षेत्र के सुखेडा मंडल ने मन की बात कार्यक्रम की रिपोर्टिग सबसे पहले अपलोड़ कर दी थी। इसके बाद जिले के अन्य मंडल मे भी रिपोर्टिग की और रतलाम को पहला स्थान दिलाया। रतलाम जिले की इस उपलब्धि पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने सभी मंडलों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि मन की बात कार्यक्रम के आगामी संस्करणों मे भी रतलाम यही मुकाम हासिल करता रहेगा।
उन्होने भाजपा के सभी पदाधिकारियों , मंडल अध्यक्ष, बुथ अध्यक्ष, वार्ड संयोजक एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
