निलेश जोशी के भजनों से सराबोर हुआ त्रिवेणी मेला

निलेश जोशी के भजनों से सराबोर हुआ त्रिवेणी मेला

निलेश जोशी के भजनों से सराबोर हुआ त्रिवेणी मेला

निलेश जोशी के भजनों से सराबोर हुआ त्रिवेणी मेला

रतलाम 13 दिसम्बर । नगर निगम द्वारा आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले के दुसरे दिन निगम रंगमंच पर आयोजित भजन संध्या में निलेश जोशी ने अपने सुमधुर भजनों से पुरे मेला परिसर को धर्ममयी बना दिया।

भजन संध्या की शुरूआत कलाकारो ने भगवान श्री गणेश वंदना घर मां पधारो गजनानन्द जी कि इसके बाद भजन गायक निलेश जोशी ने फुलो से सज रहे श्री वृन्दावन बिहारी, माई तेरी चुनरिया लहराई, लाल लंगोटो हाथ में सोटो जैसे कई भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबुर कर दिया वहीं मनीष वैष्णव ने महाकाल सरकार मेरे महाकाल सरकार,

कीर्तन की है रात आज थाने आणो है,

झूठी दुनिया से मन को हटा ले ध्यान मईया जी के चरणों में लगा ले जैसे कई भजनों की प्रस्तुति दी।
प्रारंभ में भजन गायक व साथी कलाकारो का स्वागत पुष्पमाला व पुष्प गुच्छ से किया।

निलेश जोशी के भजनों से सराबोर हुआ त्रिवेणी मेला

त्रिवेणी मेले में रतलाम महापौर केसरी, उज्जैन संभाग महापौर केसरी व उज्जैन संभाग केसरी कुश्ती स्पर्धा का आयोजन
आज 14 दिसम्बर रविवार को नेहरू स्टेडियम में होगा पहलवानों का वजन
कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, मलखंभ व वॉलीबॉल प्रतियोगिता 15 से 17 दिसम्बर तक होगी आयोजित
19 दिसम्बर शुक्रवार को शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) प्रतियोगिता

निलेश जोशी के भजनों से सराबोर हुआ त्रिवेणी मेला

रतलाम 13 दिसम्बर । नगर निगम द्वारा 11 से 21 दिसम्बर तक त्रिवेणी के पावन तट पर आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले में 15 से 17 दिसम्बर तक रतलाम महापौर केसरी व उज्जैन संभाग केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
पहलवानों का वजन आज 14 दिसम्बर रविवार को प्रातः 11ः00 बजे से नेहरू स्टेडियम में किया जावेगा।

उज्जैन संभाग केसरी प्रतियोगिता 5 वजन समुहों में आयोजित हो रही है जिसमें सिर्फ उज्जैन संभाग के पहलवान ही भाग ले पायेंगे।

संभाग केसरी के पहलवानों का वजन 16 दिसम्बर को प्रातः 9ः00 से 11ः00 बजे तक मेला ग्राउण्ड स्थित मानस भवन में किया जायेगा। व्यायाम शाला के उस्ताद, खलीफा एवं पहलवानों से अपील है कि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु निश्चित दिनांक, समय व स्थान पर वजन हेतु उपस्थित रहें।

निलेश जोशी के भजनों से सराबोर हुआ त्रिवेणी मेला
इसके अलावा कबड्डी, खो-खो, मलखंभ व वॉलीबॉल प्रतियोगिता 15 से 17 दिसम्बर तक त्रिवेणी मेला परिसर में आयोजित होगी व 19 दिसम्बर को शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) प्रतियोगिता आयोजित की गई है।

मेले में आज लोक गीत-लोक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन
रतलाम 13 दिसम्बर ।  नगर निगम द्वारा आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले के चौथे दिन आज 14 दिसम्बर रविवार को निगम रंगमंच पर सांय 6 बजे से लोक गीत-लोक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

निलेश जोशी के भजनों से सराबोर हुआ त्रिवेणी मेला

महापौर माननीय प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, राजस्व समिति प्रभारी दिलीप कुमार गांधी, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, अक्षय संघवी, विशाल शर्मा, मनोहरलाल राजू सोनी, रामू भाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, क्षेत्रिय पार्षद विशाल शर्मा व अक्षय संघवी, सामान्य प्रशासन समिति सदस्य परमानन्द योगी पंडित, बलराम भट्ट, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती धीरजकुवंर-किशोरसिंह राठौर,

निलेश जोशी के भजनों से सराबोर हुआ त्रिवेणी मेला

श्रीमती प्रीति-संजय कसेरा, श्रीमती कविता-सुनील महावर, श्रीमती मनीषा-विजयसिंह चौहान, राजस्व समिति सदस्य रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, श्रीमती निशा-पवन सोमानी, श्रीमती स्मिता-राजेश माहेश्वरी, श्रीमती अनिता-वसावा, श्रीमती भावना-हितेश पैमाल, श्रीमती उमा-रामचन्द्र डोई एवं समस्त पार्षदगणों ने नागरिकों से अपील की है कि मेले के निगम रंगमंच पर आज आयोजित लोक गीत-लोक नृत्य के कार्यक्रम में अधिक से अधिक की संख्या में उपस्थित रहकर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनावें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top