जिला विकास सलाहकार समिति

जिला विकास सलाहकार समिति

अगले सत्र 2026-27 से मेडिकल कॉलेज को प्रारंभ करने का हर संभव प्रयास करेंगे – प्रभारी मंत्री श्री काश्‍यप

जिला विकास सलाहकार समिति

जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक आयोजित प्राकृतिक हाट बाजार का रेबिन काटकर किया उदघाटन

रतलाम 14 दिसंबर/जिले के प्रभारी मंत्री व अध्‍यक्ष जिला विकास सलाहकार समिति एवं सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्‍य काश्‍यप की अध्‍यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार, राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल, विधायक नरसिंहगढ़ श्री मोहन शर्मा, विधायक खिलचीपुर श्री हजारीलाल दांगी, कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी, भाजपा जिला अध्‍यक्ष श्री ज्ञान सिंह गुर्जर भी उपस्थित रहे।

जिला विकास सलाहकार समिति

बैठक में निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री काश्‍यप ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में तेजी लाए। संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि अप्रैल माह तक निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के आठ ब्‍लॉक पूर्ण कर लिए जाएगे। जिस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि अगले सत्र 2026-27 में कॉलेज में प्रवेश प्रारंभ के लिए शासन स्‍तर पर सभी प्रकार की अनुमतियां व डॉक्‍टरों व अन्‍य स्‍टॉफ की नियुक्तियों की प्रक्रिया के लिए अभी से कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाए। ताकि अगले सत्र में हर संभव हम कॉलेज को प्रारंभ कर सके।

जिला विकास सलाहकार समिति

जिला योजना समिति की बैठक में नव नियुक्‍त सभी सदस्‍यों का परिचय लेते हुए समिति में प्रस्‍ताव किया कि जिले के सभी ब्‍लॉक स्‍तर पर सर्व सुविधा युक्‍त खेल मैदान का प्रस्‍ताव शासन को भेजने की कार्यवाही की जाए। बैठक में जिला योजना समिति के सदस्‍य श्री केदार काका द्वारा बताया गया कि खुजनेर मंण्‍डी में कम जगह होने से हमेशा जाम जैसी स्थिति बनती है व किसान परेशान होते है। जिस पर सभी ने विचार करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले की सभी मंण्‍डीयों का तीन सदस्‍य दल बना कर मण्‍डीयों का आकलन करवा ले साथ ही प्रस्‍ताव बनाकर मण्‍डी बोर्ड को भेजे।

जिला विकास सलाहकार समिति

तत्‍पश्‍चात बैठक के पूर्व जिले के प्रभारी मंत्री व अध्‍यक्ष जिला विकास सलाहकार समिति एवं सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्‍य काश्‍यप ने कृषि विभाग द्वारा लगाए गए जैविक एवं प्राकृतिक हाट बाजार का रेबिन काटकर उदघाटन किया। साथ ही हाट बाजार में विभिन्‍न प्रकार जैविका सब्जियां, जैविक फल, फ्रूड, देशी गाय का शुद्ध घी, जैविक अनाज, जैविक अनाज के साथ ही निरीक्षण किया।

जिला विकास सलाहकार समिति

साथ ही जैविक हाट प्रति सोमवार खिलचीपुर नाके पर लगाया जाएगा। जैविक हाट में ए2 घी, गेहूं, चना, बेसन, तुअर दाल जैसी उत्‍पादनों की भारी मांग रही। जैविक फल संतरा, अनार, स्‍ट्रेबेरी व अमरूद का स्‍वाद भी सभी को पसंद आया। जैविक सब्जियों में मैथी, पालक, मूली, टमाटर, प्‍लाज, लहसून की खरीददारी जिले के प्रभारी मंत्री श्री काश्‍यप, कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी द्वारा कर किसानों का मनोबल बढ़ाया। जैविक बाजार में 130 से अधिक शहरवासियों ने जैविक उत्‍पादों को खरीदा। जैविक/प्रकृतिक दुकान का आंवटन भी किया गया, जो प्रति दिन 11 बजे से 6 बजे तक जैविक उत्‍पाद रहवासी ले सकेंगे।

अगले सत्र 2026-27 से मेडिकल कॉलेज को प्रारंभ करने का हर संभव प्रयास करेंगे – प्रभारी मंत्री श्री काश्‍यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top