संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया
जिला न्यायालय परिसर में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया
रतलाम 26 नवंबर/म. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष सुश्री नीना आशापुरे की अध्यक्षता में भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कार्यक्रम जिला न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री नीरज पवैया एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी एवं अध्यक्ष अधिवक्ता संघ रतलाम श्री राकेश शर्मा तथा जिला मुख्यालय पर पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण आदि की उपस्थिति में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया।
साथ ही संविधान दिवस के उपलक्ष्य में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार शा. बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, क्रं. 01 माणकचौक रतलाम में भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य विषय पर निबंध प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित की गई। इस अवसर जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा बच्चों एवं शिक्षकों को संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में संक्षिप्त में बताया। उक्त कार्यक्रम में पैरालीगल वालेंटियर्स एवं विद्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहा।
जिला न्यायालय परिसर में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया
संविधान दिवस का आयोजन एवं वाचन समारोह संपन्न
रतलाम 26 नवंबर/जिला चिकित्सालय रतलाम में आज 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारतीय संविधान की प्रस्तावना (Preamble) का वाचन सिविल सर्जन डॉ. एम. एस. सागर द्वारा किया गया, जिसमें उपस्थित सभी चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं कर्मचारियों ने गंभीरता पूर्वक सहभागिता की।
इस अवसर पर सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संविधान की गरिमा, एकता, अखंडता एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हेतु प्रस्तावना का वाचन किया गया तथा यह संकल्प लिया गया कि वे संविधान में निहित आदर्शों का पूर्ण निष्ठा से पालन करेंगे एवं अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी, निष्पक्षता एवं जनहित में करेंगे।
जिला न्यायालय परिसर में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया
डॉ. एम. एस. सागर द्वारा संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि भारतीय संविधान देश की आत्मा है, जो हमें समानता, स्वतंत्रता, न्याय एवं बंधुत्व के सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा देता है।
कलेक्टर कार्यालय में भारतीय संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया गया
रतलाम 26 नवंबर/संविधान दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर कार्यालय में भारतीय संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ वैशाली जैन, एसडीएम शहर आर्ची हरित, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती राधा महन्त सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए संविधान में निहित मूल्यों न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के पालन का संकल्प लिया। संविधान दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पण का संदेश देता है।
जिला न्यायालय परिसर में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया
