खबर का असर पान की खेती करने वाले किसानो के लिये अनुदान स्वीकृत खुशखबरी

खबर का असर पान की खेती करने वाले किसानो के लिये अनुदान स्वीकृत खुशखबरी

खबर का असर पान की खेती करने वाले किसानो के लिये अनुदान स्वीकृत खुशखबरी

Impact of the news: Grant approved for farmers cultivating betel leaves, good news

खबर का असर पान की खेती करने वाले किसानो के लिये अनुदान स्वीकृत खुशखबरी

रतलाम जिले में पान की खेती करने वाले किसान ग्राम चोराना चोरानी के किसानो को सरकार हर्टीकल्चर विभाग द्वारा अनुदान दिये जाने का प्रस्ताव है जो किसान पान की खेती करना चाहते है वह किसान रतलाम के हर्टीकल्चर विभाग में अधिकारी मंगलसिंह डोडवे व अधिनस्त कर्मचारी से सम्पर्क कर सकते है विभाग पान की खेती करने वाले किसानो को 500 वर्गफीट में खेती करने पर 74हजार युनिट पर 35 प्रतिशत की अनुदान देने की बात कही है इससे किसानो को पुनर्जिवन प्राप्त होगा ।
बुन्देल खण्ड के जिलो में इस प्रकार की अनुदान सहायता विभाग द्वारा प्रदान की जाती रही है।

खबर का असर पान की खेती करने वाले किसानो के लिये अनुदान स्वीकृत खुशखबरी

टाइम्स आफ पोस्ट द्वारा अधिकारी से बात करने पर समस्या का निदान करने की बात कही थी खबर का असर हुआ ओर किसाना को अनुदान देने की बात कही इसके अलावा जो भी संभव मदद होगी विभाग करने को तैयार है।

हर्टीकल्चर विभाग अधिकारी मंगल सिंह डोडवे से बात करने पर बताया कि एक या दो जिलो में पान की खेती करने वाले किसानो के लिये सरकार द्वारा सहायता देना शुरू किया है हमारे पास अगर किसान आयेगे तो हम उनकी जो भी सहायता होगी वह जरूर करेंगे। और अधिक जानकारी जुटा कर भी सम्भव मदद होगी कि जावेगी।

विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि पान की इस विशिष्ट खेती को मालवा के रतलाम जिले के चौरानी और चौराना में बचाना है , तो सरकार को हस्तक्षेप करना होगा। जल प्रबंधन, तकनीकी प्रशिक्षण ए बाजार समर्थन और बीमा जैसी योजनाएं लागू करनी होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top