क्या आपमें है वो जोश जुनुन पैरालीगल वालेंटियर्स बनने के लिए जरूर पढे यह खबर आवेदन आमंत्रित 15 जुलाई 2025 तक

क्या आपमें है वो जोश जुनुन पैरालीगल वालेंटियर्स बनने के लिए जरूर पढे यह खबर आवेदन आमंत्रित 15 जुलाई 2025 तक

क्या आपमें है वो जोश जुनुन पैरालीगल वालेंटियर्स बनने के लिए 

क्या आपमें है वो जोश जुनुन पैरालीगल वालेंटियर्स बनने के लिए जरूर पढे यह खबर आवेदन आमंत्रित 15 जुलाई 2025 तक

क्या आपमें है वो जोश जूनून पैरालीगल वालेंटियर्स बनने के लिए जरूर पढे यह खबर आवेदन आमंत्रित

15 जुलाई 2025 तक पैरालीगल वालेंटियर्स के लिए आवेदन आमंत्रित

रतलाम 3 जुलाई 2025/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम द्वारा ग्रामों एवं जनपद पंचायतों में स्थापित किये जाने वाले लीगल एड क्लीनिक, पुलिस थानों में समाज के कमजोर, पिछड़े तथा पीड़ित व्यक्तियों को सहायता एवं सलाह एवं गुमशुदा बच्चों को मदद करने हेतु राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम हेतु पैरालीगल वालेंटियर्स का एक वर्ष के लिए चयन किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित है। उक्त आवेदनपत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ए डी आर सेंटर, जिला न्यायालय परिसर रतलाम एवं तहसील विधिक सेवा समिति, जावरा, आलोट एवं सैलाना तहसील न्यायालय से प्राप्त कर सकते हैं।

क्या आपमें है वो जोश जुनुन पैरालीगल वालेंटियर्स बनने के लिए जरूर पढे यह खबर आवेदन आमंत्रित 15 जुलाई 2025 तक

आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में भरकर उसके साथ एक पासपोर्ट साइज का फोटो संलग्न कर 15 जुलाई 2025 सायं 05ः00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम में जमा किए जाऐगे, इसके साथ ही सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय रतलाम (म0प्र0) पिन कोड- 457001 के पते पर आवेदन पत्र डाक, ई-मेल ;समहंसंपकतजउ/हउंपसण्बवउद्ध आदि द्वारा प्रेषित किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए फोन. नं. 07412-299019 पर भी संपर्क कर सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।

क्या आपमें है वो जोश जुनुन पैरालीगल वालेंटियर्स बनने के लिए जरूर पढे यह खबर आवेदन आमंत्रित 15 जुलाई 2025 तक

पैरालीगल वालेंटियर्स का कार्य पूर्णतः सेवा कार्य है, यह नौकरी नहीं है। इसके लिए कोई वेतन/मजदूरी देय नहीं है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार समय-समय पर पैरालीगल वालेंटियर्स को निर्धारित मानदेय मात्र देय होगा। आयु सीमा – न्यूनतम 18 वर्ष से अधिक परंतु कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं बशर्ते वह स्वस्थ्य हो और उसमें किसी भी प्रकार का ऐसा कोई शारीरिक दोष न हो, जो उसे कार्य करने लिए अक्षम बनाता हो। शैक्षणिक योग्यता- न्यूनतम हायर सेकेण्ड्री उत्तीर्ण, योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रति सहित प्रस्तुत करें। 

क्या आपमें है वो जोश जुनुन पैरालीगल वालेंटियर्स बनने के लिए जरूर पढे यह खबर आवेदन आमंत्रित 15 जुलाई 2025 तक

शासकीय व अशासकीय विद्यालय व महाविद्यालय के शिक्षक एवं व्याख्याता या अध्यापकगण (जिसमें रिटायर्ड शिक्षक भी शामिल है), आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका, शासकीय/अशासकीय (प्रायवेट) चिकित्सक एवं अन्य कार्यरत या रिटायर्ड, शासकीय कर्मचारीगण,राज्य एवं केंद्रीय शासन के विभिन्न विभागों और एजेंसियों के क्षेत्रीय/फील्ड, अधिकारीगण, स्टूडेंट और लॉ स्टूडेंट (जो अधिवक्ता के रूप में नामांकित न हो), अशासकीय संस्थाओं/क्लब के सदस्यगण, महिला समूहों, मैत्रीसंघों, स्व-सहायता समूहों के सदस्यगण, जेल में अच्छे व्यवहार और लंबी सजा प्राप्त कैदी (शिक्षित), सामाजिक कार्यकर्ता एवं वालेंटियर्स, पंचायत राज और नगर पालिका/निगम संस्थाओं के स्वैच्छिक कार्यकर्तागण, सहकारी समितियों के सदस्यगण, ट्रेड यूनियन के सदस्यगण, ऐसे अन्य व्यक्ति जो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा पैरालीगल वालेंटियर्स के रूप में पहचाने/चयनित व्यक्तियों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।

क्या आपमें है वो जोश जुनुन पैरालीगल वालेंटियर्स बनने के लिए जरूर पढे यह खबर आवेदन आमंत्रित 15 जुलाई 2025 तक

जिला न्यायालय रतलाम में चयन कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों में से अर्हता रखने वाले उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से एडीआर सेंटर, जिला न्यायालय रतलाम में किया जाएगा। उम्मीदवारों को साक्षात्कार हेतु पृथक से सूचना दूरभाष, कार्यालय के सूचना पटल पर एवं समाचार पत्र के माध्यम से दी जाऐगी। चयन कमेटी को किसी भी उम्मीदवार का आवेदन रद्द करने का पूर्ण अधिकार होगा और कमेटी का निर्णय अंतिम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top