कार्य में लापरवाही बरतने पर ब्लॉक समन्वयक का 7 दिवस का वेतन कटौत्रा
एहतेशाम अंसारी की आगामी 1 वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई
एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी की 1 वार्षिक वेतन वृद्धि रोकी
रतलाम 8 जनवरी/ महिला एवं बाल विकास की विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान बाजना परियोजना की प्रगति पोषण ट्रैकर, आभा आईडी के क्रियान्वयन, एवं आपार आई डी की प्रगति पूरे जिले में निम्नतम पायदान पर होने के कारण कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के आदेशानुसार कार्य में गंभीर लापरवाही प्रदर्शित होने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री रामनिवास बुधोलिया द्वारा ब्लॉक समन्वयक श्री सुल्तान गरवाल का 7 दिवस का वेतन कटौत्रा एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी एहतेशाम अंसारी की आगामी 1 वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है।
