एकीकृत शा.उ.मा.वि. लुनेरा
रतलाम, 24 जुलाई। एकीकृत शा.उ.मा.वि. लुनेरा में निःशुल्क साइकिल वितरण एवं पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, विशेष अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा, ग्राम पंचायत लुनेरा सरपंच सोमलाल कोटिया, पंच श्रीमती सुनिता पाटीदार, ईश्वरलाल पाटीदार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्राचार्य राजकुमार सारवान द्वारा की गई।
विधायक श्री डामर ने बालक-बालिकाओं को शासन की योजनाओं जैसे मध्यान्ह भोजन, गणवेश, निःशुल्क साइकिल, मेधावी लैपटॉप योजना एवं स्कूटी योजना की जानकारी दी। पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा की मांग पर विद्यालय में साइकिल स्टैंड और सी.सी.टी.वी. कैमरे की विधायक श्री डामर ने स्वीकृति प्रदान की।
एकीकृत शा.उ.मा.वि. लुनेरा में निःशुल्क साइकिल वितरण एवं पौधारोपण का कार्यक्रम
इस अवसर पर शिक्षक दिनेश व्यास, राकेश मावर, अशोक नागदिया, प्रियेश योगी, प्रहलाद पोरवाल, भुवानलाल डाबी, ईश्वरलाल भगोरा, मनोज कसेरा एवं शिक्षिकाएं रेखा बंजारा, कविता पाटीदार, शिखा शुक्ला, अलका निगम आदि उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा इस अवसर पर शाला परिसर में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र पाटीदार द्वारा किया गया।