एकीकृत बागवानी विकास मिशन हेतु शासकीय एवं निजी क्षेत्र में
कृषको/उद्यमियों को अनुदान सहायता
रतलाम 31 जुलाई 2025/ उपसंचालक उद्यान श्री मंगल सिंह डोडवे द्वारा बताया गया कि उद्यानिकी विभाग रतलाम को एकीकृत बागवानी विकास मिशन वर्ष 2025-26 हेतु फसलोत्तर प्रबंधन व अन्य घटकों में शासकीय एवं निजी क्षेत्र में कृषको/उद्यमियों को लाभान्वित किए जाने हेतु लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। इसमें मुख्य रूप से शासकीय क्षेत्र में नर्सरी इकाई स्थापना, मशरूम इकाई, प्लांट हेल्थ क्लिनिक तथा क्वालिटी कंट्रोल लेब आदि की स्थापना पर 100 प्रतिशत साक्ष्य अनुदान सहायता
एकीकृत बागवानी विकास मिशन तथा निजी क्षेत्र में इंटीग्रेटेड पैक हाउस, कलेक्शन सेंटर, प्री कुकिंग यूनिट, कोल्डरूम (स्टैगिंग), कोल्ड स्टोरेज (5000 मे. टन), रिपेनिंग चैंबर, लॉ कॉस्ट अनियन/गार्लिक स्टोरेज, इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन, नर्सरी इकाई स्थापना, मशरूम इकाई, मधुमक्खी कॉलोनी उत्पादन इत्यादि पर 35-50 प्रतिशत अनुदान सहायता उपलब्ध है।
इच्छुक कृषक/उद्यमी अपने विकासखंड के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय अथवा उप संचालक उद्यान कार्यालय नवीन कलेक्ट्रेट भवन रूम नंबर 201-202 में संपर्क कर अतिरिक्त जानकारी प्राप्त कर सकते है।