अब नहीं लगाने होंगे तहसील के चक्कर, त्वरित समाधान
“अब नहीं लगाने होंगे तहसील के चक्कर, सैलाना में हर बुधवार मिलेगा त्वरित समाधान”
रतलाम 28 जनवरी/कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सैलाना श्री तरुण जैन के निर्देशन में सैलाना अनुभाग में आम नागरिकों को राजस्व एवं तहसील संबंधी सेवाएँ सरल, सुलभ एवं त्वरित रूप से उपलब्ध कराने हेतु एक विशेष पहल प्रारंभ की गई है।
अब नहीं लगाने होंगे तहसील के चक्कर, त्वरित समाधान
इस पहल के अंतर्गत प्रत्येक बुधवार “सुलभ सुशासन दिवस” के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें नागरिकों के राजस्व प्रकरणों एवं अन्य तहसीली समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा, जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों को बार-बार तहसील कार्यालय के चक्कर नही लगाने पडेग़ें।
अब नहीं लगाने होंगे तहसील के चक्कर, त्वरित समाधान
“सुलभ सुशासन दिवस” अन्तर्गत विशेष रूप से नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन से संबंधित प्रकरण ,आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र संबंधी समस्याएँ, भू-अभिलेख त्रुटि सुधार, जनसुनवाई प्रकार के व्यक्तिगत आवेदन, राजस्व अभिलेखों से जुड़ी अन्य प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
अब नहीं लगाने होंगे तहसील के चक्कर, त्वरित समाधान
तहसीलदार सैलाना श्री कुलभूषण शर्मा ने बताया कि राजस्व अमले को पूर्व से तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे अधिकतम प्रकरणों का निराकरण उसी दिवस पर किया जा सके। एसडीएम श्री तरुण जैन ने कहा कि इस व्यवस्था का उद्देश्य प्रशासन को जनता के निकट लाना तथा शासन की मंशा अनुरूप “सुगम, पारदर्शी एवं उत्तरदायी प्रशासन” स्थापित करना है।
