फार्मर रजिस्ट्री पंजीयन एवं लंबित प्रकरणों को लेकर तहसील ताल, पिपलोदा एवं सैलाना में बैठक संपन्न
फार्मर रजिस्ट्री पंजीयन को लेकर ताल, पिपलोदा एवं सैलाना में बैठक
रतलाम 2 जनवरी/फार्मर रजिस्ट्री पंजीयन एवं लंबित प्रकरणों को लेकर तहसील ताल, पिपलोदा एवं सैलाना में आज राजस्व अधिकारियों द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
ताल अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री पंजीयन तथा FR Unclaimed Bucket की लंबित पेंडेंसी कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने हेतु लोकल यूथ सर्वेयरों की निर्देश दिए गये ।
तहसील पिपलौदा अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री पंजीयन, FR Unclaimed Bucket पेंडेंसी कार्य पूर्ण कराने, वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गये ।
तहसील सैलाना में फार्मर रजिस्ट्री में प्रगति सुनिश्चित करने हेतु सर्वेयरों एवं CSC संचालकों की बैठक लेकर कार्य में गति लाने के निर्देश प्रदान किए गए।
फार्मर रजिस्ट्री पंजीयन
