ऊसारगार से अमलेटा मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुलिया ठीक कराई गई
रतलाम 4 सितंबर/ रतलाम जिले में हो रही रूक रूक के भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है खेत खलिहानों पुल पुलियाओ पर पानी भरा होने से आवागमन सहित सरकारी प्रायवेट सभी कार्य बाधीत हो रहे है ऐसे में ऊसारगार से अमलेटा मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुलिया ठीक कराई गई
ऊसारगार से अमलेटा मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुलिया ठीक कराई गई
महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्री पंकज मालवीय ने बताया कि जिले में अतिवृष्टि होने के कारण ऊसारगार से अमलेटा प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क मार्ग की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशानुसार ऊसारगार से अमलेटा मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुलिया पर तत्काल आवागमन बंद करते हुए मरम्मत कार्य पूर्ण कर रास्ता पुनः चालू किया गया।
वर्षा काल उपरांत पुलिया में आवश्यक बदलाव कार्य कराए जा रहे है ताकि आगामी वर्ष की वर्षा काल में पुनः ऐसी स्थिति निर्मित न हो।